बसंत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार ज्ञान, विद्या और समृद्धि का प्रतीक है। इस दिन माँ सरस्वती की पूजा के साथ-साथ घर और ऑफिस को सुंदर रंगोली से सजाना शुभ माना जाता है। रंगोली न केवल सौंदर्य बढ़ाती है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी लाती है। यहाँ हम आपके लिए 10 बेहतरीन बसंत पंचमी रंगोली डिज़ाइन (Basant Panchami Rangoli Design) और उनके चित्रों की जानकारी दे रहे हैं।
अब वैसे तो आप कैसी भी रंगोली बना सकते हैं क्यूंकि माता सरस्वती को प्रस्सन करने के लिए किसी खास तरह की रंगोली की नहीं अपितु सच्ची भक्ति और आस्था की ही आवश्यकता है किन्तु तब भी क्यूंकि माता सरस्वती का वहां हंस है और उनका वाद्य यन्त्र वीणा है इसलिए बसंत पंचमी की अधिकतर रंगोलिओं में आपको हंस एवं वीणा देखने को मिलेंगे इसके अलावा कुछ लोग रंगोली के रूप में सरस्वती यन्त्र भी बनाते हैं। तो चलिए अब देखते हैं 10 रंगोलिओं की डिज़ाइन।