हिंदू धर्म में अक्सर देखा गया है कि ग्रहों (Graho) के बुरे प्रभाव से बचने के लिए लोग अक्सर अपने हाथों में रत्न (Ratn) धारण करते हैं. साथ ही यह भी देखने को मिलता है कि लोग अपनी राशि (Rashi) के अनुसार ही रत्न धारण करते हैं। ज्योतिष आचार्य राकेश जी बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे रत्न होते हैं, जिन्हें एक साथ नहीं पहनना चाहिए। इन रत्न को एक साथ पहनने से आपके जीवन में बहुत सी कठिनाई आती हैं और आपके जीवन में नई नई बाधाएं बनती जाती हैं. उन्होंने बताया कि किन-किन रत्न को एक साथ न पहनें। आइए जानते हैं-
मोती (Moti) को चांद का रत्न माना जाता है। अगर रत्न शास्त्र की बात करें तो उसके अनुसार मोती के साथ लहसुनिया, नीलम, हीरा, पन्ना, गोमेद धारण नहीं करना चाहिए। इससे मानसिक तनाव बढ़ता है और नींद न आने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
पन्ना (Panna) को बुद्ध का रत्न माना जाता है, व्यक्ति को भूल से भी कभी भी पन्ना के साथ मूंगा, मोती और पुखराज नहीं पहनना चाहिए। रत्न शास्त्र के अनुसार यह माना जाता है कि इन रत्न को साथ में पहनने से धन हानि हो सकती है, जिससे व्यक्ति के जीवन में आर्थिक समस्या उत्पन्न हो सकती है।
लहसुनिया (Lahsuniya) को केतु का रत्न माना जाता है और इस रत्न के साथ मूंगा, पुखराज, माणिक्य और मोती नहीं पहनना चाहिए। रत्न शास्त्र के अनुसार यह कहा जाता है कि इन सभी रत्न को लहसुनिया के साथ पहनने से आपके जीवन में बनते हुए सभी काम बिगड़ने लगते हैं और इन रत्न को हाथ में पहनने से व्यक्ति के स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन आने लगता है.
गोमेद (Gomed) को राहु का रत्न माना जाता है और रत्न के साथ माणिक्य, मूंगा, मोती और पुखराज नहीं पहनना चाहिए। रत्न शास्त्र के अनुसार इन सभी रत्न को साथ में पहनने से व्यक्ति का मन स्थिर नहीं रह पाता। जिससे व्यक्ति को निर्णय लेने में परेशानी होती है और उसके मन मस्तिष्क में भ्रम की स्थिति बनी रहती है।
शनि ग्रह का रत्न नीलम (Nilam) को माना गया है। अगर किसी भी व्यक्ति ने नीलम पहना हुआ है तो उसे मूंगा, मोती, पुखराज और माणिक्य नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करने से उस व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। जिससे आने वाले समय में दुर्घटना होने जैसे योग बन सकते हैं।
हीरा (Heera) को शुक्र का रत्न माना जाता है। रत्न शास्त्र के अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति ने हीरा पहन रखा है तो उसे उसके साथ पुखराज, माणिक्य, मोती और मूंगा नहीं पहनना चाहिए। इससे उस व्यक्ति के जीवन में धन हानि होने लगती है।
बृहस्पति का रत्न पुखराज (Pukhraj) है। पुखराज के साथ नीलम, गोमेद, हीरा और पन्ना नहीं पहनना चाहिए। अगर कोई भी व्यक्ति इन सभी रत्न को साथ में पहनता है तो उसके जीवन में बहुत सारी समस्याएं आनी लगती हैं।
किसी भी रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिषी की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। क्योंकि हर रत्न हर व्यक्ति के लिए अनुकूल नहीं होता और इस रत्नों की एनर्जी आपकी लाइफ को प्रभावित कर सकती है