हम अक्सर अपनी खुशियां दूसरों से शेयर करना पसंद करते है और खुशी-खुशी में बहुत सी ऐसी चीजें बता देते हैं, जो हमारे लिए सही नहीं होती है। आपके जीवन में कुछ ऐसी चीजें (Things) हैं, जिन्हें आपको दूसरों के साथ शेयर (Share ) करने से हमेशा बचना चाहिए। यहां आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कुछ चीजें यदि आप गलत व्यक्ति को शेयर करते हैं तो यह आपकी लाइफ को नेगेटिव (Negative) तरीके से इफेक्ट कर सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताने जा रहे हैं कि ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जो को आपको कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं…
Table of Contents
अपने फाइनेंस सिचुएशन के बारे में (Finance Situation)
आपकी फाइनेंस सिचुएशन बहुत ही संवेदनशील विषय होता है। इस विषय पर आपको केवल अपने परिवार के सदस्यों, अपने दोस्तों या फिर किसी विश्वसनीय व्यक्ति के साथ ही बातचीत करनी चाहिए। किसी अजनबी या अनजान इंसान के साथ अपने फाइनेंस सिचुएशन की जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो वह इसका गलत फायदा उठा सकता है, जिससे आपकी परेशानी और अधिक बढ़ सकती है।
आपकी पर्सनल प्रॉब्लम (Your Personal Problems)
हर किसी की अपनी-अपनी पर्सनल प्रॉब्लम्स होती है, लेकिन हर किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं होती है। आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में लोग अपनी समस्याएं अपने करीबियों के साथ शेयर करना पसंद करते हैं। वहीं अगर आप अपनी समस्याएं ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर कर रहे हैं, जिनको उसके बारे में जानकारी नहीं है और वह आपकी मदद भी नहीं कर सकता और सिर्फ आपके पर्सनल प्रॉब्लम्स का मजाक बनाकर उसके बारे में गपशप करेगा। जिससे आपको स्ट्रेस और नेगेटिविटी महसूस होगी। ऐसे में आप ऐसे व्यक्तियों से अपने पर्सनल प्रॉब्लम शेयर करने से बचें। कई बार हम अपनी पर्सनल प्रॉब्लम गलत व्यक्ति के सामने शेयर कर देते हैं और वह हमें गलत सलाह दे देता है, जिससे हमारी समस्या और भी बढ़ सकती है।
आपके ड्रीम्स और आपकी आकांक्षाएं (Dreams amd Aspirations)
अगर आप किसी से भी अपने सपनों और अपने आकांक्षाओं को शेयर करते हैं तो इससे दूसरों के मन में आपके लिए नेगेटिविटी और ईर्ष्या पैदा हो सकती है। ऐसा करना आपके ड्रीम्स में बाधा बन सकता है। जब तक आप अपने मुकाम तक नहीं पहुंच जाते, तब तक अपने सपने और अपनी आकांक्षाओं के बारे में किसी से भी कुछ भी शेयर नहीं करना चाहिए।
अपनी स्प्रिचुअल बिलीफ (Spritual Beliefs)
आजकल सभी अलग-अलग स्प्रिचुअल को मानते हैं और उन पर विश्वास भी करते हैं। यह आपका व्यक्तिगत विश्वास होता है। इसलिए आपको अपनी बात उन लोगों के साथ शेयर करनी चाहिए, जो खुले विचार के होते हैं और आपकी बातों का सम्मान करते हैं। जो लोग आपकी बातों को नहीं समझते आपकी इन मान्यताओं का अनादर कर उसका मजाक बना सकते हैं ऐसे लोगों के सामने अपनी बात शेयर नहीं करनी चाहिए।
अपने रिलेशनशिप मुद्दे ( Relationship Issues)
कभी भी अपने रिलेशनशिप को दूसरों के सामने न रखें। यह आपकी सिचुएशन को और खराब कर सकता है। इससे अच्छा है, अगर आप परेशान हैं तो आप उन लोगों को बता सकते हैं जो आपके करीबी हैं। आपके परिवार के सदस्य हैं और जो आपको इस समस्या का सही सॉल्यूशन बताएंगे। कई बार लोग रिलेशनशिप के बीच आई दरार का फायदा भी उठा सकते हैं इसलिए हर किसी को इस बारे में बताने से बचें।
अपने रहस्य (Your Secrets)
अगर आपके खुद के कुछ रहस्य हैं तो आप भूल कर भी किसी से भी शेयर न करें। अगर आपने अपने रहस्य को सार्वजनिक कर दिया तो उसका कोई महत्व नहीं रह जाएगा। रहस्य गोपनीय रखने के लिए ही होते हैं। अपने रहस्यों को कभी भी दूसरों के साथ शेयर न करें। इससे विश्वास घात जैसी सिचुएशन पैदा हो सकती है। अपने रहस्य को आप उन लोगों के साथ शेयर करें, जिन पर आपको पूरी तरह से भरोसा हैं।
अपने हेल्थ इश्यू (Health Issues)
अपने हेल्थ से रिलेटेड कोई भी बात आप किसी के सामने शेयर न करें। क्योंकि अगर आप किसी से भी अपने हेल्थ के बारे में शेयर करेंगे तो वह आपको कोई भी गलत सलाह दे सकता है। इस बारे में केवल एक्सपर्ट की सलाह पर ही विश्वास रखें।