मंगलवार के नियम: इन गलतियों से बचें

hanuman ji ki kripa pane ke lie mangalwar ko kya nahi karna chahie

Mangalwar Ke Niyam, Mangalwar ko kya nahi karna chahie: मंगलवार का दिन संकटमोचन महाबली हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है। हनुमान जी के भक्त इस दिन बजरंगबली को प्रस्सन करने के लिए व्रत करते हैं, दान पुण्य करते हैं पर इस दिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए क्यूंकि इससे न सिर्फ हनुमान जी अप्रस्सन होते हैं अपितु कुंडली में दोष भी उप्तन्न होते हैं। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन किन कार्यों से बचना चाहिए।

व्रतधारी नमक का सेवन न करें

mangalwar ko kya nahi karna chahie
Credit: Northwell Health

यदि आप इस दिन मंगलवार का व्रत रखते हैं तो आपको इस दिन नमक खाने से बचना चाहिए । धार्मिक मान्यता ऐसी है कि व्रत करने वाले लोगों को बिना नमक का आहार ही ग्रहण करना चाहिए। मंगलवार के दिन मीठे का दान करना शुभ माना जाता है इसीलिए आप देखेंगे कि लोग इस दिन गुलदाना बांटते हुए दिखाई देते हैं हालाकिं स्वयं बहुत मीठा नहीं खाना चाहिए।

बाल और नाखून काटने से बचें

mangalwar ko baal kyu nahi katvane chahie
Credit: English Jagran

ज्योतिष को जानने वाले लोगों के अनुसार इस दिन बाल कटवाना, ढाढी बनाना या नाखून काटना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि यदि कोई भी व्यक्ति भूल वश भी यह कार्य करता है तो उसका मंगल दोष बढ़ सकता है, जिससे जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

उधार देने या लेने से बचें

मंगलवार के दिन किसी को उधार पैसा देना या किसी से उधार लेना दोनों ही हानिकारक माने जाते हैं। इस दिन धन का लेन-देन करने से आर्थिक संकट आ सकता है और कर्ज बढ़ सकता है। यदि संभव हो, तो इस दिन कोई नया वित्तीय निर्णय न लें और रूपये पैसों से जुड़ी सभी गतिविधियों से बचें।

मांसाहार और नशे से करें परहेज

mangalwar ko kya nahi khana chahie
Credit: The Vocal News

यदि आप इस दिन हनुमान जी की कृपा हासिल करना चाहते हैं तो इस दिन जितना हो सके सात्विक एवं शुद्ध भोजन एवं आहार ग्रहण करें इस दिन मांस, मछली, अंडे और मदिरा का सेवन वर्जित माना जाता है। यदि कोई व्यक्ति इस दिन मांसाहार या नशे का सेवन करता है, तो इससे उनके जीवन में विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और उनकी आध्यात्मिक उन्नति बाधित हो सकती है।

काले वस्त्र पहनने से बचें

मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनना वर्जित माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन काले रंग के वस्त्र धारण करने से नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है और मंगल दोष का प्रभाव बढ़ सकता है। इसके विपरीत, यदि आप इस दिन लाल रंग या केसरी रंग या भगवा रंग के वस्त्र पहनते हैं, तो यह मंगल ग्रह के दोष को कम करने में सहायक होता है।

यदि आप मंगलवार की व्रत कथा जानना चाहते हैं तो हमारा ये लेख पढ़ें