Mangalwar Vrat Katha: हनुमानजी को पराक्रम, बल, सेवा और भक्ति का देवता माना जाता है । इसी वजह से पुराणों में हनुमानजी को सकलगुणनिधान भी कहा गया है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी श्री हनुमान चालीसा में लिखा है कि- ‘चारो जुग परताप तुम्हारा है परसिद्ध जगत उजियारा।’
इस चौपाई का अर्थ है कि हनुमानजी इकलौते ऐसे देवता हैं जो चारों युगों में विद्यमान रहते हैं और उनके पराक्रम से ही दुनिया में उजियारा अथवा प्रकाश रहता है इसीलिए हनुमान जी हर युग में किसी न किसी रूप में अपने गुणों के साथ जगत के लिए संकटमोचक बनकर मौजूद रहेंगे।
शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमानजी की सेवा करने और उनका व्रत रखने से उनकी विशेष कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है। हनुमान जी का व्रत मंगलवार के दिन किया जाता है, आइये जानते हैं मंगलवार की व्रत कथा।
मंगलवार व्रत कथा (Mangalwar Vrat Katha)
एक समय की बात है एक ब्राह्मण दंपत्ति की कोई संतान नहीं थी, जिस कारण वह बेहद दुःखी थे। एक समय ब्राह्मण वन में हनुमान जी की पूजा के लिए गया। वहाँ उसने पूजा के साथ महावीर जी से एक पुत्र की कामना की। घर पर उसकी स्त्री भी पुत्र की प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत करती थी। वह मंगलवार के दिन व्रत के अंत में हनुमान जी को भोग लगाकर ही भोजन करती थी।
एक बार व्रत के दिन ब्राह्मणी ना भोजन बना पाई और ना ही हनुमान जी को भोग लगा सकी। उसने प्रण किया कि वह अगले मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगाकर ही भोजन करेगी। वह भूखी प्यासी छह दिन तक पड़ी रही। मंगलवार के दिन वह बेहोश हो गई। हनुमान जी उसकी निष्ठा और लगन को देखकर प्रसन्न हुए।
उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप ब्राह्मणी को एक पुत्र दिया और कहा कि यह तुम्हारी बहुत सेवा करेगा। बालक को पाकर ब्राह्मणी अति प्रसन्न हुई। उसने बालक का नाम मंगल रखा। कुछ समय उपरांत जब ब्राह्मण घर आया, तो बालक को देख पूछा कि वह कौन है? पत्नी बोली कि मंगलवार व्रत से प्रसन्न होकर हनुमान जी ने उसे यह बालक दिया है। ब्राह्मण को अपनी पत्नी की बात पर विश्वास नहीं हुआ।
एक दिन मौका देख ब्राह्मण ने बालक को कुएं में गिरा दिया। घर पर लौटने पर ब्राह्मणी ने पूछा कि, मंगल कहां है? तभी पीछे से मंगल मुस्कुरा कर आ गया। उसे वापस देखकर ब्राह्मण आश्चर्यचकित रह गया। रात को हनुमानजी ने उसे सपने में दर्शन दिए और बताया कि यह पुत्र उसे उन्होंने ही दिया है।
ब्राह्मण सत्य जानकर बहुत खुश हुआ। इसके बाद ब्राह्मण दंपत्ति एवं उनका पुत्र भी प्रत्येक मंगलवार को श्री हनुमान जी का व्रत रखने लगे।
जो मनुष्य Mangalwar Vrat Katha को पढ़ता या सुनता है,और नियम से व्रत रखता है उसे हनुमान जी की कृपा से सब कष्ट दूर होकर सर्व सुख प्राप्त होता है, और हनुमान जी की दया के पात्र बनते हैं।
श्री हनुमंत लाल की पूजा आराधना में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और संकटमोचन अष्टक का पाठ बहुत ही प्रमुख माने जाते हैं।
अगर आप भी अपने मंगलवार व्रत कथा ( Mangalwar Vrat Katha) एवं पूजन में शुद्ध एवं सुगन्धित धुप या हवन संबरनी प्रयोग करके श्री हनुमान जी को अति प्रस्सन करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर जाकर हमारे प्रोडक्ट्स को ज़रूर इस्तेमाल करें।