रात में सोते समय अक्सर हर किसी को सपने आते ही हैं और कई बार सपने में कुछ ऐसे हादसे भी दिखते हैं, जिसको देखते ही व्यक्ति के पसीने छूट जाते हैं या वह नींद से उठ जाता है, या कह सकते हैं उसकी नींद टूट जाती है। ऐसे सपनों में से एक सपना ऐसा भी होता है, जिसे देखना किसी को भी बिल्कुल पसंद नहीं होता और लोग इस सपनों से डरते भी हैं। दरअसल, कई बार व्यक्तियों को नींद में अपने घर के किसी सदस्य या खुद के मौत का सपना दिखाता है और ऐसी स्थिति में व्यक्ति घबरा जाता है। आज हम जानेंगे कि ज्योतिष शास्त्र में इस सपने का क्या अर्थ है।
भोपाल के ज्योतिषाचार्य राकेश जी ने बताया कि इस तरीके के सपने (Dreams) आना बेहद ही आम बात है और लगभग हर एक व्यक्ति को उसके जीवन में कभी न कभी इस तरीके के सपने आते ही हैं। ऐसे सपनों की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस सपनों के पीछे एक शुभ संकेत छुपा होता है
Table of Contents
क्या है इस सपने का मतलब?
व्यक्ति स्वप्न में अपनी मृत्यु को देखकर अनावश्यक रूप से चिंतित हो जाते है। ज्योतिषाचार्य राकेश जी ने बताया कि ऐसे सपनों का मतलब है, सभी अशुभ चीजों का आपके जीवन से खत्म होना। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, अगर आप सो रहे हैं और सोते हुए सपने में खुद मृत अवस्था में देखते हैं तो आप समझ जाइए यह आपके लिए शुभ संकेत है। इस सपने को देखने के बाद आपकी आयु बढ़ने वाली है और सिर्फ आयु ही नहीं बल्कि आपके ऊपर कोई बहुत बड़ी समस्या आने वाली थी तो वह टल गई है। ऐसी स्थिति में इस प्रकार के सपने देखना बेहद ही शुभ माना जाता है।
वहीं अगर कोई व्यक्ति सपने में किसी रोग से पीड़ित अवस्था में खुद को देखता है इसका अर्थ है कि आपके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार होगा। अग्नि में खुद को जलते देखना भी शुभ माना जाता है इससे धन प्राप्ति का सूचक समझा जाता है। अगर आप सपने में खुद को सुसाइड करते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी कठिन परेशानियां जो लंबे समय से चली आ रही हैं वह खत्म होने वाली हैं।
परिवार के किसी सदस्य की मौत होना
अगर आप सोते हुए सपने में अपने परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु को देख रहे हैं तो यह उनके लिए भी एक शुभ संकेत है, क्योंकि इस सपने को देखने के बाद उनकी आयु में वृद्धि होने वाली है। साथ ही साथ परिवार के किसी सदस्य के लिए कोई नया कार्य या कोई शुभ कार्य इंतजार कर रहा है, जिसकी शुरुआत होने वाली है। वहीं अगर कोई भी व्यक्ति बहुत ज्यादा बीमार है तो वह आने वाले दिनों में ठीक हो सकता है।
पैतृक आशीर्वाद और मार्गदर्शन
मृत परिवार के सदस्यों का सपने में दिखना पैतृक आशीर्वाद, मार्गदर्शन या सुरक्षा का संकेत माना जाता है। हिंदू धर्म में, माना जाता है कि पूर्वज अपने वंशजों की देखभाल करते हैं और उन्हें ज्ञान प्रदान करते हैं।
आध्यात्मिक विकास और जागृति
सपनों में मृतक पारिवारिक सदस्यों से मिलना आध्यात्मिक विकास और जागृति का प्रतीक हो सकता है। इस तरह के सपनों को काफी शुभ संकेत माना जाता है। कई बार यह भी दर्शाता है कि आप अभी भी उस व्यक्ति से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और उनकी यादें आपके साथ हैं